पूर्व प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा और समाजसेवी सुधाकर सिंह ने आज लरमा पम्प नहर कैनाल का निरीक्षण किया.राजद कार्यकर्ताओं के साथ सुधाकर सिंह आज सुबह लरमा पम्प नहर कैनाल पहुंचे और वहां के वर्तमान स्थिति का मुआयना किये. इस कैनाल से दुर्गावती के करीब दो दर्जन गांव के खेतों की सिंचाई होती है. लरमा पंप कैनाल से लरमा, जमुरना, कुल्हड़ियां, छाता, करारी, अमढ़ा, मदनपुरा, खड़सरा सहित कई गांव है जो इस नहर और कैनाल के पानी से लाभान्वित होते हैं.
खरीब खेती का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में लरमा पम्प नहर कैनाल की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है.युवा नेता सुधाकर सिंह ने वहां पहुंच कर वहां के अधिकारयों से पम्प कैसे चले ? और किसानों की खेती कैसे हो?इस संदर्भ में विचार विमर्स किया.कुछ तकनिकी खामी की वजह से पंप अभी चालू नहीं है.नदी में पानी भी है पर पानी रोकने के लिए भी नदी में कुछ इंतजाम करना होगा.
सासाराम में ट्रक पलटने से एक मकान का बरजा टुटा
दबंग 3 के लिए सलमान खान हो रहे है हल्के,घटाएंगे सात किलो वजन
बड़े नेता का बयान: भगवा रंग के जर्सी की वजह से टीम इंडिया को मिली इंग्लैंड से हार