टीम इंडिया के कप्तान और वर्तमान समय में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन पुरे कर लिए है .विराट ने ये रन बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 417 परियां खेली है.विराट ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 453 पारी में 20 हजार रन पूरे किए थे. कप्तान कोहली 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज बने है उन्होंने ने टेस्ट में 131, वनडे में 224 और टी-20 में 62 पारियां खेलीं है.इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान विराट ने 77 रन की पारी खेली थी.और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए थे और इसके साथ सबसे तेजी से इतने रन बनाने का नया रिकॉर्ड भी बनाया था.इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाए थे.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट के महाकुम्भ वर्ल्ड कप खेल रही है .इस वर्ल्डकप टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है और 6 मैचों के बाद 11 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है.
महज 500 रुपये के लिए पति ने पत्नी की गोली मार की हत्या
अजीब हॉस्पिटल की गजब कहानी,टुटा बायां हाथ दाहिने पर चढ़ाया प्लास्टर
खुद को दोहरा रहा है इतिहास,क्या इमरान के बाद सरफराज उठाएंगे वर्ल्डकप की ट्रॉफी