महिंद्रा फाइनेंस मोहनिया ब्रांच की टीम ने अहिनौरा के हाई स्कूल प्रांगड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया.अहिनौरा हाई स्कूल के बच्चों के साथ मिल कर महिंद्रा फाइनेंस मोहनिया ब्रांच की टीम ने लगभग १०० से अधिक पौधे लगाए . पर्यावरण में बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए यह एक बेहतरीन कदम है.
एक तरफ जहाँ मनुष्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ काट रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है,वैसे में महिंद्रा फाइनेंस मोहनिया ब्रांच का यह कदम सराहनीय है.
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा फाइनेंस मोहनिया ब्रांच के नीरज राज,प्रभाकर सिंह ,मुन्ना कुमार ,अमित कुमार ,चितरंजन , राहुल सिंह , मृतुन्जय श्रीवास्तव और अन्य मौजूद रहे.स्कूल के बच्चों ने भी इनका भरपूर सहयोग किया और पेड़ लगाने में अपना श्रमदान करते हुए नजर आये.
टीम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की गई साथ ही ग्रामवासियो को वृक्षों का पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में महत्व बताया गया.बृक्ष लगाने से एक तरफ जहाँ पर्यावरण में संतुलन बनेगा वही आम लोग भी इससे लाभान्वित होंगे
5 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत,परिवार में मातम
बालू के विवाद में दो गुटों में मारामारी,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
विराट 30 साल के हुए, पिछले 30 महीने में टेस्ट-वनडे में लगाए 26 शतक